शायरी (Shayari)

उत्साहवर्धक शायरी

Utsahvardhak Shayari : वैसे तो आपने प्यार के लिए दिल छूने वाली शायरी या वैलेंटाइन डे के लिए शायरी पढ़ी होंगी लेकिन ऐसी आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्रेरणादायक या उत्साहवर्धक शायरी बताएँगे जिनसे की आपका उतसाह बढ़ता हो जो की महान शायरों जैसे ग़ालिब या इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा कही गयी है | इन शायरियो को पढ़ कर आपका उत्साह बढ़ता है और कोई भी कार्य पुरे उत्साहपूर्वक और आत्मविश्वास के साथ करने लगते है वैसे इससे पहले आप कई अलग भाषाओ में शायरी जैसे नेपाली शायरी, उर्दू शायरी और पंजाबी शायरी पढ़ चुके है इसके अलावा आप बेवफाओ के लिए भी शायरियाँ पढ़ चुके है तो आज पेश है आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण शायरियो का खजाना |

यह भी देखे : Good Morning Shayari

उत्साह बढ़ाने वाली शायरी

Utsah Badhane Wali Shayari : यदि आप उत्साह बढ़ाने वाली शायरी जानना चाहे तो हमारे ऐसी ही कुछ शायरियो के माध्यम से आप जान सकते है की की तरह से आप किस अन्य व्यक्ति हौसला शायरियो के माध्यम से बढ़ सकते है :

मिटा सके जमाना जमाने में दम नहीं,
हमसे है जमाना जमाने से हम नहीं |

अगर देखना चाहते हो तुम मेरी उड़ान को,
तो जाओ जाकर थोड़ा ऊचा करो इस आसमान को |

अगर फलक को जिद है, बिजलियाँ गिराने की |
तो हमें भी जिद है, वहीं आशियाँ बनाने की |

जिन हाथों में शक्ति है राज तिलक देने की,
उन हाथों में शक्ति है शीश उतार लेने की |

जिस पर सर न झुके वह दर नहीं,
जो हर दर पर झुके वह सर नहीं |

यह भी देखे : Shubh Prabhat Shayari

उत्साहवर्धक विचार

Utsahvardhak Vichar : हमारे इन उत्साहवर्धक पंक्तिया से आप अपने खुद का और अपने किसी अन्य व्यक्ति का उत्साह बढ़ा सकते है आप पढ़िए इन शायरियो को जिन्हें आप आज ही शेयर कर सकते है :

जिन्दगी जिन्दादिल्ली का नाम है,
मुर्दा दिल क्या खाक जिया करते है |

उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है,
अगर हौसला हो हर-मौज में किनारा है |

थोड़ी आँच बची रहने दो थोड़ा धुँआ निकलने दो,
कल देखोगे कई मुसाफ़िर इसी बहाने आएँगे |

जुस्तजू हो तो सफर ख़त्म कहाँ होता है,
यूँ तो हर मोड़ पर मंजिल का गुमाँ होता है |

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले,
वतन पर मर मिटने वालों का
यही तो बाकी निशाँ होगा |

उत्साहवर्धक शायरी

बेहतरीन शायरी

Behtareen Shayari : हमारी इन बेहतरीन शायरियो को पढ़ कर आप अपने किसी भी दोस्त से उत्साहवर्धक बाते कर सकते है जिनसे आपको बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी भी प्राप्त होती है :

वो मुश्किलें जिन्हें हल
जब्र और सब्र कर नहीं सकता,
मझबूत इरादे और मेहनत से उन्हें
आसाँ बनाके छोडूंगा |

वो आदमी नहीं है मुकमल बयान है,
माथे पर उसके चोट का गहरा निशान है |

राख कितनी राख है चारों तरफ बिखरी हुई,
राख में चिंगारियाँ ही देख अंगारे न देख |

एक दिन भी जी मगर तू ताज बनकर जी
अटल विश्वास बनकर जी अमर युग गान बनकर जी |

दाना गुलो-गुलज़ार होता है मिट्टी में मिल जाने के बाद,
रंग लाती है हिना पत्थर पे पिस जाने बाद |

यह भी देखे : होली पर शायरी

उत्साह शायरी

Utsaah Shayari : अपना खुद का उत्साह बढ़ाने के लिए आप हमारे दिए हुए इन उत्साहवर्धक कविता को पढ़ सकते है जिनसे की आपका उत्साह बढ़ सकता है :

गम की अँधेरी रात में दिल को न बेकरार कर,
सुबह जरूर आयेगी सुबह का इंतजार कर |

रास्ते में रुकके दम ले लूँ मेरी आदत नहीं,
लौट कर वापस चला जाऊ मेरी फितरत नहीं,
और कोई मिले न मिले
मुझे रुकना नहीं |

ये सारा जिस्म झुककर बोझ से दोहरा हुआ होगा,
मैं सजदे में नहीं था आपको धोखा हुआ होगा |

ये जो शहतीर है पलकों पे उठा लो यारों,
अब कोई ऐसा तरीका भी निकलो यारों |

ये मूरत बोल सकती है
होश और जोश की चिंगारी
सुलगाकर तो देखो |

 

You have also Searched for : 
दिल चीर देने वाली शायरी
नवजोत सिंह सिधु शायरी इन हिंदी
सियासत पर शेर

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top