Internet

ईमेल आईडी कैसे बनाए

ईमेल आईडी कैसे बनाए : ईमेल का अर्थ है इलेक्ट्रॉनिक मेल, ईमेल आज के डिजिटल युग में संचार के सबसे महत्वपूर्ण तरीकों में से एक है। इसकी मदद से करोड़ो लोग आपस में जुडें रहते हैं | ईमेल अकाउंट की मदद से लोग एक कहीं से भी किसी को भी देश या विदेश में मेल पर सारी जानकारी भेज सकता है | ईमेल भेजना व ई मेल आई डी बनाना यानी की ईमेल खाता बनाना बहुत सरल व एकदम निशुल्क है | अगर आपको भी ईमेल खाता बनाना है तो सीखिये हमारे इस आर्टिकल से ईमेल आईडी कैसे बनाए |

ईमेल आईडी कैसे बनाए

ईमेल आईडी कई प्रकार की होती हैं जैसे की जीमेल अकाउंट, याहू अकाउंट, रेडिफमेल अकाउंट, हॉटमेल अकाउंट, मेल.कॉम, आउटलुक.कॉम आदि | जिनमे से सबसे ज़्यादा मशहूर हैं जीमेल व याहू | आइये हम आज आपको ईमेल आईडी अकाउंट कैसे बनाएं सीखाते हैं |

यह भी देखें : जीमेल पर ईमेल आईडी कैसे बनाये

जीमेल अकाउंट कैसे बनाये ?

जीमेल

 

 

 

  • सबसे पहले आपको WIFI या किसी और जरिये से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट चलाना होगा|
  • अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट कनेक्ट कर लीजिये|
  • अब अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट ब्राउज़र खोलिये|
  • अब अपने ब्राउज़र  में gmail लिखे और एंटर करे|
  • जीमेल.कॉम खुलने के बाद वहां ऑप्शन दिया होगा “Create a Account” पर क्लिक करे|

  • वहां से आपके जीमेल अकॉउंट बनने की परिक्रिया सुरु हो जायगी| तो वहां दिए गए खली ऑप्शन को भरे जैसे:
    1. पहले ऑप्शन में अपना पूरा नाम डाले|
    2.दूसरे ऑप्शन में आपको अपने एक id बनानी होगी यानि आपको खुद चूसे करेंगे आपको किस नाम से अपनी id बनानी है और इस ईद को अपने पास कही लिख के रखले बाद जीमेल अकाउंट इससे ईद से खुलेगा|
    3.तीसरे ऑप्शन में आपको अपने एक पासवर्ड लिखना होगा और याद रखे की ये एक गुप्त कोड है जो सिर्फ आप ही जानते है तो इससे याद रखे क्योंकि जब आप बाद में अपनी जीमेल अकॉउंट खोलेंगे तो आपको जीमेल id के साथ ये पासवर्ड भी डालना होगा|
    4.चौथे ऑप्शन में आपको अपनी जनम तिथि डालनी है|
    5.पाचवे ऑप्शन में आपको ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा की मर्द है या नारी अगर आप मर्द है तो “Male” ऑप्शन चुने और अगर आप नारी है तो “Female” ऑप्शन चुने|
    6.छटवे ऑप्शन में आपको अपना मोबाइल नंबर डालने है जिसके जरिये गूगल आपको वेरीफाई करेगा| याद रखे जो नंबर आप दाल रहे ह वो चालू हो क्योंकि गूगल आपको उस नंबर पर मैसेज के जरिये एक कोड भेजेगा| 7.सातवे ऑप्शन कर्रेंट ईमेल इस ऑप्शन की कोई ख़ास जरूरत नही है तो आप इससे खाली ही छोडदे|
    8. आठवा ऑप्शन प्लेस चुने इसमे आपको अपना देश चुनना है जिसमे आप रह रहे है जैसे अगर आप भारत में है तो India चुने या किसी और देश के ह तो वो देश डाले|
  • अब निचे गए ऑप्शन “Next Step” पर क्लिक करे|
  • नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करते ही आपकी डिस्प्ले चेंज हो जायगी यानि वहां दूसरे ऑप्शन आज्यांगे|
  • अब यहां गूगल आपसे वेरिफिकेशन कोड मांगेगा| ये वेरिफिकेशन कोड आपके डाले हुए मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिये आज्ञा होगा तो उस कोड को “enter verification code” के ऑप्शन में लिख दे|
  • वेरफिकेशन कोड्स लिखने के बाद एंटर कर दे| ऐसा करते ही आपका जीमेल अकाउंट बन जायगा और अब आप इससे कही भी इस्तेमाल कर सकते है|

याहू अकाउंट कैसे बनाएं ?

याहू

 

 

 

  • सबसे पहले Yahoo पर जाएँ यानी की login.yahoo.com. यहाँ पर से आप अपनी Yahoo ID बना सकते हैं | अब इस पेज पर सीधे हाथ के सबसे ऊपर की ओर एक बैंगनी कलर के “मेल” आइकॉन पर क्लिक करें |
  • “Create new account” पर क्लिक करें। नीचे दिए हुए बैंगनी “साइन इन” बटन के निचे दिए हुए नीले बटन पर क्लिक करने से आप खाता निर्माण पृष्ठ पर आ जाएंगे ।

  • अपनी परसनल जानकारी डालें , अपना यूज़रनेम व पासवर्ड डालें | अगले पेज पर आपसे पूछा जाएगा आपका नाम,फ़ोन नंबर,बर्थडे,लिंग. आपको अपना यूजरनाम चुन कर डालना होगा जो की “@yahoo.com” के पीछे आएगा | जो की आपका ईमेल एड्रेस भी होगा | अपना मनचाहा पासवर्ड डालें व क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें |
  • वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करें : अब आपके दिए हुए मोबाइल नम्बर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उसको अपने अकाउंट में जहां पुछा गया है वहाँ डालें | जैसे ही आप सही कोड डाल देंगे आपकी याहू आईडी बन जायेगी |

यह भी देखें : फेसबुक पेज पर 1 क्लिक में दोस्तों को INVITE कैसे करें

Contents

4 Comments

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top