Elaichi Ke Fayde Va Gun : इलायची को हमने अक्सर अलग-2 प्रकार के व्यंजनों में डाल कर खाया होगा इसमें एक ऐसी महक होती है जो की आपके खाने को स्वादिष्ट बना देती है | लेकिन इलायची में जितनी अधिक खुशबू होती है उसमे उतना ही अधिक लाभ पाया जाता है इसीलिए हम आपको इलायची में पाए जाने वाले कुछ बेहतरीन गुण पाए जाते है जिन गुणों की मदद से आप अपनी कई प्रकार की बीमारियों में निजात पा सकते है तो हम आपको बताते है की इलायची हमारी किन-2 बीमारियों में हमें फायदा पहुंचाती है और किन समस्याओ से फायदा पहुँचाती है |
यहाँ भी देखे : प्रोटीन की कमी से होती हैं ये 10 समस्या
इलायची लाभ
Elaichi Labh : इलायची से हमें क्या-2 लाभ होता है ? यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको इसके लाभ के बारे में बताते है जो की हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकते है :
गले की खराश दूर करती है
खराश में हमें इलायची बहुत फायदा पहुंचाती है इसीलिए अगर आपको खराश हुई है तो उस स्थिति में आप इलायची को सुवह शाम चबा-2 कर खाये जिसकी मदद से गले की खराश दूर हो जाती है |
मुँह की बदबू दूर करती है
इलायची हमारी मुँह की बदबू को दूर करने में हमारी मदद करती है क्योकि इलायची एक बेहतरीन खुशबूदार होती है जो की मुँह में जाकर उसकी गंध को दूर कर देता है |
मानसिक तनाव से निजात
इलायची हमें मानसिक तनाव से दूर रखती है इसमें हमारे मन को फ्रेश को रखने वाले गुण पाए जाते है इसीलिए आप मानसिक तनाव को दूर करने के लिए आप चाय में इलायची में डाल कर पिए यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होती है |
यहाँ भी देखे : करी पत्ता के फायदे व लाभ इन हिंदी
इलायची के औषधीय गुण
Elaichi Ke Aushadhiya Gun : इलायची में हमारे शरीर को सेहतमंद बनाये रखने के लिए कई बेहतरीन गुण पाए जाते है यदि आप उन गुणों के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आप नीचे बताई गयी जानकारी के माध्यम से जान सकते है :
इम्युनिटी सिस्टम तेज करने में
इलायची हमारी इम्युनिटी सिस्टम को तेज़ करने का काम करती है अगर आप रोज़ाना सुबह इलायची को चबा-2 कर खाते है तो इसकी मदद से आपकी इम्युनिटी सिस्टम तेज़ बना रहेगा |
जी मिचलाने में लाभकारी
जी मिचलाने की स्थिति में भी इलायची आपके लिए बहुत फायदेमंद होती है इसीलिए जब कभी आपका जी मिचला रहा हो या उलटी जैसा फील हो रहा हो तब आप इलायची को चूसते रहे यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है |
यहाँ भी देखे : दलिया खाने के फायदे, गुण व लाभ
हरी इलायची के फायदे
Hari Elaichi Ke Fayde : हरी इलायची हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है अगर आप भी इसका सेवन करते है और आपको इसके गुण, उपयोग व लाभों के बारे में नहीं पता तो नीचे बताई गयी जानकरी में जान सकते है :
आँखों के लिये लाभकारी
आँखों में लाभ पाने के लिए आप इलायची, बादाम और पिस्ता को बराबर मात्रा में पीस ले और इसे दूध में डाल कर इसका सेवन करे इसके नियमित सेवन करने से हमारी आँखों की रौशनी बढ़ने लगती है |
मुँह के छाले में मदद
इलायची से हमें मुँह के छालों में मदद करती है इसके लिए आप इलायची को कूट कर उसे पानी में मिला ले और उस पानी से गरारे करे ऐसे आपको केवल 3 से 4 बार करना है आपके मुँह के छाले जल्द से जल्द ठीक हो जाते है |
Contents
