गेमिंग (Gaming)

इंडिया पाकिस्तान मैच लाइव ऑनलाइन – आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017

देखिये इंडिया बनाम पाकिस्तान फाइनल खेल लाइव: हमारे इस देश में हर बार किसी देश से बराबरी होती है तो वह देश है पाकिस्तान क्योकि पाकिस्तान हमारे एशिया में ही आते है और हमारी और पाकिस्तान की दुश्मनी कई साल पुरानी है | आये दिन आप लोग यही खबर सुनते होंगे की कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तान सेना ने पहले गोलीबारी की और भी कई ऐसी घंटनाये है जिन्हे पाकिस्तान द्वारा अंजाम दिया जा चुका है उसी तरह ये दोनों टीम एक दूसरे से उसी लड़ाई का बदला लेने के लिए मैदान में उतरती है  | लेकिन इन दोनों को देशो को एकमात्र खेल क्रिकेट ही है जो इन दोनों देशो को जोड़ता है जो क्रिकेट मैच हर किसी के लिए काफी महत्वपूर्ण है | अब ICC Champions Trophy चल रही है जो लगभग सभी देशो के लिए महत्वपूर्ण होती है इस चैंपियंस ट्रॉफी में टोटल आठ टीम खेलती है जिसमे से इंडिया और पाकिस्तान दो ऐसी टीम है जो की फाइनल में पहुंच चुकी है तो अगर आप इंडिया बनाम पाकिस्तान का मैच लाइव देखना चाहे तो हम आपको इसके बारे में जानकारी देते है |

यहाँ भी देखे : दूध के फायदे

मैच भविष्यवाणियां – कौन जीतेगा?

Match Prediction : अगर आप भी कल के फाइनल मैच के लिए उत्साहित है तो हम आपको मैच की भविष्यवाणी बताते है की कौन जीत सकता है कल का मैच ? किस टीम के जीतने के चांस ज्यादा है या कौन-सी टीम भारी पड़ सकती है या कल के मैच का क्या डिसीजन रहेगा इसकी जानकारी हम आपको पहले से ही बता देते है :

मैच भविष्यवाणियां

टॉस की भविष्यवाणी (जो टॉस जीतेंगे)

यह मैच Kennington Oval London के ग्राउंड पर होने वाला है और यह मैच 18 जून 2020 को शाम को 4 बजे शुरू होगा जिसके लिए मैच के टॉस की भविष्यवाणी के अनुसार इस ग्राउंड पर इस तरह से मैच खेले गए है :

टोटल मैचेस – 64
पहले बल्लेबाजी मैच जीती – 25
पहले बॉलिंग वाली जीती – 37
यानि की इस ग्राउंड पर जो टीम बाद में खेलती है वह ज्यादातर मैच जीतती है इसीलिए जो टीम टॉस जीतती है और वह बॉलिंग लेती है तो उस टीम के जीतने के चांस ज्यादा बढ़ जाते है इस हिसाब से इस टूर्नामेंट में इंडिया ने ज्यादातर टॉस जीते है तो इंडिया के टॉस जीतने के चांस ज्यादा है |

यहाँ भी देखे :  याद करने के टिप्स

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2020 का सबसे फाइनल मैच 18 जून 2020 को होने वाला है जिसके लिए सभी क्रिकेट फैन्स काफी उत्साहित है अगर आप भी इसके लिए उत्साहित है और उस मैच के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको कुछ जानकारी देते है जिसकी मदद से आप मैच से पहले उस टीम के बारे में जान सकते है :

टीम (प्लेइंग इलेवन)

हम आपको दोनों टीम के प्लेइंग एलेवेन के बारे में बताते है जो की फाइनल मैच में खेलने वाले है जाने की दोनों टीम का फाइनल मैच का प्लेइंग एलेवेन कैसा रहेगा और फाइनल में कौन-2 खेल सकता है :

भारत की टीम

  1. विराट कोहली (कप्तान, बल्लेबाज)
  2. रोहित शर्मा (बल्लेबाज)
  3. शिखर धवन (बल्लेबाज)
  4. युवराज सिंह (बल्लेबाज)
  5. महेंद्र सिंह धोनी (विकेट-कीपर, बल्लेबाज)
  6. केदार जाधव (बल्लेबाज)
  7. हार्दिक पंड्या (आल राउंडर)
  8. रविंद्र जडेजा (आल राउंडर)
  9. रविचंद्रन आश्विन (स्पिन बॉलर)
  10. भुवनेश्वर कुमार (फ़ास्ट बॉलर)
  11. जसप्रीत बुमराह (फ़ास्ट बॉलर)

यहाँ भी देखे : सफलता का राज

पाकिस्तान की टीम

  1. फखर ज़मन (बल्लेबाज)
  2. बाबर आजम (बल्लेबाज)
  3. अज़हर अली (बल्लेबाज)
  4. सरफरज अहमद (कप्तान, बल्लेबाज)
  5. मोहम्मद हफ़ीज़ (आल राउंडर)
  6. शोएब मलिक (आल राउंडर)
  7. इमाद वसीम (आल राउंडर)
  8. मोहम्मद आमिर (फ़ास्ट बॉलर)
  9. जुनैद खान (फ़ास्ट बॉलर)
  10. हसन अली (फ़ास्ट बॉलर)
  11. शादाब खान (स्पिन,आल राउंडर)

यह कल के मैच हमारे द्वारा खेलने वाली संभावित प्लेइंग एलेवेन टीम है बाकि फैसला कल मैच टीम घोषत करने के बाद किया जायेगा |

शीर्ष खिलाडी (शीर्ष बल्लेबाज, शीर्ष गेंदबाज, टूर्नामेंट में शीर्ष कैच)

यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2020 के शीर्ष खिलाडी है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन परफॉरमेंस किया है :

Most Runs : यह चैंपियंस ट्रॉफी 2020 के सबसे सफल बल्लेबाज है जिनके नाम सबसे ज्यादा रन है इन टॉप फाइव बल्लेबाज़ों में से तीन बल्लेबाज़ इंडिया के है :

PLAYER TEAM RUNS AVG
Shikhar Dhawan Ind 317 79.25
Rohit Sharma Ind 304 101.33
Tamim Iqbal Ban 293 73.25
Joe Root Eng 258 86.00
Virat Kohli Ind 253 253.00
Most Wickets : सबसे ज्यादा विकेट इस चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के हसन अली के नाम है जो इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज़ है इस लिस्ट में इंडिया का कोई प्लेयर नहीं है :
PLAYER TEAM BALLS WKTS
Hasan Ali Pak 228 10
Josh Hazlewood Aus 168 9
Liam Plunkett Eng 201 8
Adil Rashid Eng 180 7
Junaid Khan Pak 167 7

Cathes

Cathes : वैसे तो ICC के इस टूर्नामेंट में कई बेहतरीन कैच लिए गए है जो की वर्ल्ड के बेहतरीन कैचों में से एक है लेकिन अभी तक तक ऐसा कोई अजीबो गरीब कैच सामने नहीं आया जिसे आईसीसी द्वारा हाईलाइट किया गया हो | वो फाइनल मैच के बाद सामने आएगा की कोनसे कैच दर्शको को ज्यादा पसंद आये |

यहाँ भी देखे : घूमने की जगहें

इंडिया बनाम पाक मैच लाइव ऑनलाइन देखें

अगर आप इंडिया बनाम पाकिस्तान का मैच लाइव देखना चाहे तो हम आपको लाइव देखने का तरीका बताते है की किस तरह से आप चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच ऑनलाइन देख सकते है :

लाइव स्कोर

Live Score : लाइव स्कोर के लिए आप क्रिकेट की सबसे बड़ी वेबसाइट के माध्यम से क्रिकेट का लाइव स्कोर देख सकते है यह कुछ ऐसी वेबसाइट है जिन पर आप ऑनलाइन लाइव स्कोर चैक कर सकते है :

www.cricbuzz.com
www.espncricinfo.com
www.livescore.in
www.sports.ndtv.com
www.cricket.yahoo.com
www.livescore.com
www.hotstar.com
www.fantasycricket.dream11.com
www.cricket24.com

इंडिया बनाम पाक मैच लाइव ऑनलाइन देखें

टिकट्स

Tickets : इंडिया और पाकिस्तान के मैच में सभी दर्शको में काफी उत्साह होता है क्योकि यह मैच दोनों देशो के लिए अपनी इज़्ज़त बचाने का मैच होता है | इसीलिए आप जल्द से जल्द अपनी टिकट Kennington Oval London के ग्राउंड पर करके अपनी सीट बुक कर सकते है |

शर्त

Betting : जहा क्रिकेट होता है वह बेटिंग तो होती है इसीलिए इस मैच में भी बड़े-2 फिक्सर जो इन मैचों में सट्टा लगाते है यह एक बहुत बड़ा सर्वर होता है जिससे की मैच फिक्स होते है | लेकिन आईसीसी के मैच में फिक्सिंग करना बहुत कठिन है इसीलिए आप निश्चित रहिये फाइनल मैच में किसी भी तरह की कोई भी फिक्सिंग नहीं होगी | अगर आप नार्मल अपने किसी फ्रेंड से शर्त लगाना चाहे तो आप इंडिया पर बेटिंग कर सकते है क्योकि पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया का जीतने का रिकॉर्ड अच्छा है और क्रिकेट ज्ञानी भी हमें यही बताते है की फाइनल मैच में इंडिया ही जीत सकती है |

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top