कंप्यूटर

इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये| Increase Internet speed

फ्रेंड्स जैसा की आपको पता है की हमको आजकल इन्टरनेट की ज़रूरत हर काम में पड़ती है इसलिए यह ज़रूरी हो गया है की हमारी इन्टरनेट की स्पीड सामान्य रहे व स्पीड में कोई कमी न आये लेकिन कई बार ऐसा होता ही की हमारे इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है| जिसकी वजह से हमारे काम पर भी असर पड़ता है | इंटरनेट की स्लो स्पीड कई बार हमको बहुत बार फर्सर्ट्रेट कर देती है तो इसलिए आज मैं आपको सिखाऊंगा की इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये| Increase Internet speedइंटेरनेट स्पीड तेज करने की टिप्स व तरीके 

इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये| Increase Internet speed : टिप्स व तरीके 

इन्टरनेट की स्लो स्पीड से परेशान हैं तो नीचे दिए हुए Internet Speed : टिप्स व तरीके आपके काम आ सकती हैं जिनसे आपका इन्टरनेट फिर से तेज हो जाएगा और आप सीख जायेंगे की इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये  |

यह भी देखे : वाईफाई का पासवर्ड कैसे हैक करें| HACK WIFI PASSWORD

  • इंटरनेट की स्पीड टेस्ट करें (Do speed Test) :

इंटरनेट पर स्पीड टेस्ट करने के लिए बहुत से टेस्ट टूल्स उपलब्ध होते हैं जिनसे आप अपने कंप्यूटर या किसी भी डिवाइस पर अपने इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं | ऐसा ही एक स्पीड टेस्ट करने की वेबसाइट है www.speedtest.नेट जिस पर जाकर आप नेट की स्पीड टेस्ट कर सकते है |

इंटरनेट की स्पीड

  • अपने इंटरनेट की स्पीड टेस्ट रिजल्ट को दोबारा टेस्ट करें (Re-test Internet speed):

अगर आपके इंटरनेट की स्पीड कभी काम कभी ज़्यादा राही है तो अपने इंटरनेट के स्पीड टेस्ट रिजल्ट को कंपेयर करें और देखें क्या ये आपके इन्टरनेट के प्लान से कितनी कम है अगर नेट ज़्यादा ही स्लो है तो अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को बुला कर नेट चेक करें | अगर नेट में थोड़ी ही फ्लक्चुएशन तो निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें |

टेस्ट रिजल्ट

  • इन्टरनेट की स्पीड तेज करने के लिए मॉडेम राऊटर को बंद कर चालू करें (Reset Modem Router) :

बहुत बार ऐसा होता ही की बस राऊटर सीटिंग्स रिसेट करने से आपके इन्टरनेट की स्पीड तेज़ हो जाती है |  आप भी अपने राऊटर को ऑफ करके ओन करें ताकि आपको पता चले की यह काम कर रहा है | ये याद रखें की आपको अपने इन्टरनेट की लॉगिन इनफार्मेशन पता है (इन्टरनेट पासवर्ड)

मॉडेम राऊटर

  • इन्टरनेट की स्पीड तेज करने के लिए ब्राउज़र व ऑपरेटिंग सिस्टम को क्लीन करें  (Clean Browser) :

ब्राउज़र क्लीन

बहुत बार ऐसा देखा गया है की कंप्यूटर में वायरस के कारण कई बार हमारे इन्टरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है की आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र व ऑपरेटिंग सिस्टम को क्लीन करें व एंटीवायरस से स्कैन करें | उसके बाद अपने ब्राउज़र की कैश डिलीट करें | अब कंप्यूटर रीस्टार्ट करें |

ऑपरेटिंग सिस्टम क्लीन

आशा करता हूँ की ऊपर दिए हुए निर्देशो व तरीको का पालन करके आप सीख जाएंगे की इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये| Increase Internet स्पीड |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top