Akarshak Kaise bane – Tips Va Tarike : आकर्षक यानि किसी व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित करना वह व्यक्ति आपसे इम्प्रेस हुआ है इसीलिए अगर आप भी चाहे की लोग आपके व्यक्तित्व पर किस तरह से आकर्षित होंगे तो हम आपको आकर्षक बनने का तरीको के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप अपने आप को आकर्षक बना सकते है | अगर आप किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाह रहे है तो लड़की से बात करते समय उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करना सबसे जरुरी होता है जिससे आपकी रेस्पेक्ट बनती है और अपनी जिंदगी जी सकते है | इसीलिए आप खुद को मोटीवेट करके अपने आपको एक अच्छा इंसान बना सकते है जिससे आपका व्यक्तित्व बहुत ही इम्प्रेसिव होगा |
यह भी देखे : सिगरेट छोड़ने के तरीके
व्यक्तित्व विकास टिप्स
Vyaktitva Vikas Tips : अपने व्यक्तित्व का विकास करने के लिए आप इन टिप्स को आज़मा सकते है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने व्यक्तित्व का विकास कर पाएंगे :
आकर्षित बॉडी
खैर आपको पहलवान दिखने की जरुरत नहीं है लेकिन आपको आकर्षित दिखने के लिए जरुरी है की आपका बदन गठीला दिखना चाहिए क्योकि लोगो की सबसे पहले नज़र हमारी बॉडी पर ही पड़ती है इसीलिए आप जिम जाना स्टार्ट करदे जिससे की आपकी बॉडी आकर्षित बन जाये |
महकते रहे
अगर आप घर से बहार निकल रहे है तो आप अपने ऊपर परफ्यूम या डियोड्रेंट लगाए जिससे की आपके अंदर से एक आकर्षित करने वाली व्यक्ति सुगंध आये और लोग आपके पास से गुज़रते समय एक बेहतरीन खुशबू का आनंद ले सके |
यह भी देखे : आधार कार्ड चेक करना
आकर्षक व्यक्तित्व कैसे बनाये
Akarshak Vyaktitva KaiseBanaye : अपने व्यक्तित्व को अधिक आकर्षित बनाने के लिए आप इन बेहतरीन तरीको की मदद से आसानी से अपने व्यक्तित्व को अधिक इम्प्रेसिव बना सकते है :
बात करने का तरीका
इसके बाद आपको आवश्यकता पड़ती है की आप एक अच्छा वक्त बने यानि जब कोई व्यक्ति आपसे बात कर रहा है तो आपको वॉइस ऐसी होनी चाहिए की सुनने वाला आपकी आवाज़ सुनने को उत्सुक रहे | अगर आप अपनी बातचीत में थोड़ा बहुत इंग्लिश के वर्ड शामिल करते है तो यह भी काफी इम्प्रेसिव रहेगा |
शिष्टाचार (Manners)
अगर आप अपने अनादर मैनर्स रखते है तो यह सबसे महत्वपूर्ण बात है जो सभी लोग आपमें नोटिस करते है इसीलिए आप किसी से बात करते समय सभी मैनर्स वाली बाते करे जिससे की लोग आपसे बात करने में रूचि लेंगे और आपका व्यक्तित्व और ज्यादा आकर्षित बनेगा |
यह भी देखे : Yaad Kaise Kare
पर्सनालिटी कैसे बनाये
Personality Kaise Banaye : पर्सनॅलिटी बनाने लिए यह उपाय करिये और लोगो को अपनी ओर आकर्षित करिये और अपनी पर्सनॅलिटी को आकर्षित बनाइये :
ड्रेसिंग सेन्स
अगर आपका ड्रेसिंग सेन्स अच्छा होगा तो लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ अधिक आकर्षित होंगे | आपका पहनावा ऐसा होना चाहिए जो की आपकी पर्सनॅलिटी में सूट करे इसका मतलब यह नहीं है की आप कुछ भी अच्छा पहने लेकिन आपको अपना पहनावा स्थिति के हिसाब से पहनने है जैसे आप ट्रैवलिंग कर रहे है और आप उस समय शेरवानी या पार्टीवेयर अन्य ड्रेस पहन कर ट्रैवलिंग करेंगे तो यह बहुत अजीब लगेगा |
फेस पर स्माइल रखे
यदि आप अपने फेस पर स्माइल रखते है तो यह आपकी पर्सनॅलिटी को बहुत ही ज्यादा प्रभावित करता है इससे आपसे बात करने वाला व्यक्ति आपकी तरफ अधिक आकर्षित होगा और आपसे बात करने में रूचि लेने लगेगा |
Contents
