सेहत

आँखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय

Aankho Ke Kale Ghere Hatane Ke Gharelu Upay : अधिकतर लोगो की आँखों के नीचे काले घेरे होते है जो उनके चेहरे की खूबसूरती को कम करते है इसीलिए वह लोग अपने आँखों के नीचे के काले धब्बो को मिटाने के लिए बहुत उपाय करते है लेकिन फिर भी उन काले धब्बो को ठीक नहीं कर पाते है | अब हम आपको आपकी आँखों के काले घेरे मिटाने के लिए कुछ जरुरी उपाय बताते है जो की आपके लिए फायदेमंद होते है और जिनकी मदद से आप आसानी से अपने डार्क सर्कल को खत्म कर सकते है | हमारे द्वारा आपको काले घेरे दूर करने के लिए घरेलू उपचार पता चलते है जो आपके लिए जड़ी बूटी का काम करते है |

यह भी देखे : ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे

डार्क सर्कल होने के कारण

Dark Circle Hone ke Karan : अपने अक्सर कई लोगो के आँखों के नीचे डार्क सर्कल देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की वो डार्क सर्कल्स क्यों होते है इसके लिए कई कारण होते है जिनके बारे में हम आपको बताते है जाने यहाँ से :

  1. उम्र
  2. तनाव
  3. अधिक सोने से / नींद पूरी न होने
  4. कंप्यूटर/मोबाइल के अधिक प्रयोग
  5. हार्मोन्स के असंतुलित होने पर
  6. थकान
  7. गर्भावस्था

यह भी देखे : भूख कम करने के घरेलू उपाय

आँखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय

काले घेरे कम करने के लिए उपाय

Kaale Ghere Kam Karne Ke Liye Upay : अपनी आँखों के काले घेरे को कम करने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए इन उपाय को करे और इन उपायों की मदद से आसानी से अपने काले घेरे को आसानी से दूर कर सकते है :

बादाम का तेल
बादाम के तेल से हमारे आँखों के काले घेरे ख़त्म हो जाते है इसके लिए आप रात को सोने से पहले बादाम के तेल की मालिश आपने आँखों के नीचे करे इससे धीरे-2 आपके आँखों के काले घेरे ख़त्म हो जाते है |

गुलाब जल
गुलाबजल हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसके लिए आप एक कॉटन को गुलाबजल से भिगो ले तथा उस कॉटन को अपनी आँखों के ऊपर रख कर सो जाए इससे आपकी आँखों के डार्क सर्कल पर प्रभाव पड़ेगा और काले घेरे कम हो जायेंगे |

यह भी देखे : कोहनी और घुटनों का कालापन कैसे दूर करें

डार्क सर्कल्स हटाने के उपाय

Dark Circle Hatane Ke Upay : अगर आपकी आँखों के नीचे काफी गहरे डार्क सर्कल हो चुके है और आप उनको दूर करने के लिए कई उपाय कर चुके है फिर भी दूर नहीं हुए तो आप इन उपायों को और अपना सकते है और अपने डार्क सर्कल को ख़त्म कर सकते है :

दूध
दूध हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होता है इसके लिए आप दूध में कॉटन डाले तथा उस कॉटन को अपनी आँखों पर रख ले दिन में कम से कम चार से पांच बार यह करे इसके प्रयोग से आपकी आँखों में जल्द ही बहुत अच्छा आराम मिलेगा |

खीरा
खीरे भी हमारी आँखों के नीचे के काले घेरे को हटाने में मदद करते है खीरे में स्किन क्लेन्ज़र गुण पाए जाते है जो हमारे लिए बेहद फायदेमंद होते है इसीलिए आप खीरे के दो टुकड़े करके उन्हें अपनी आँख पर रख ले इससे आपके काले घेरे ख़त्म हो जाते है |

टमाटर
टमाटर की मदद से भी हम अपने डार्क स्रक्ले को दूर कर सकते है इसके लिए आप टमाटर के रस में नींबू का रस मिला कर उसे अपने काले घेरो पर लगा ले इसकी मदद से आपके काले घेरे जल्द ही ख़त्म हो जाते है |

You have also Searched for : 

  • आँखों के काले घेरे का इलाज
  • काले घेरे के लिए बादाम के तेल
  • हिंदी में काले घेरे दूर करने के लिए कैसे
  • काले घेरे हटाने क्रीम
  • 2 दिनों में काले घेरे दूर करने के लिए कैसे
  • आंखों के नीचे कालापन

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top