Aankho Ki Jalan Dur Karne Ke Nuskhe : आँखे हमारे शरीर का ऐसा पार्ट है जो की हमारे लिए बहुत ज़रूरी है ऐसा नहीं यही की अगर हमारे आँखों नहीं होंगे तो हम जीवित भी नहीं बचेंगे लेकिन यह हमारे शरीर इन्द्रियाँ होती है जो की हमारे जीवन व्यतीत करने में मदद करती है इससे हम पूरी दुनिया को देख सकते है | अगर हमारी आँखों में जरा सी भी समस्या आ जाये तो हम दर्द से बिलबिला उठते है अगर उन्ही आँखों में आपके जलन होना शुरू हो जाती है तो यह हमें काफी परेशानी देती है इसीलिए हम आपको आँखों की जलन को दूर करने के कुछ घरेलु इलाज के बारे में बताते है जो की हमारे लिए बहुत जड़ी बूटी का काम करते है |
यहाँ भी देखे : आँखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय
आंखों में जलन के कारण
Aankho Me Jalan Ke Karan : आँखों में जलन भी कई कारणों की वजह से होती है जिसमे से कुछ कारन हमने आपको बताये है जिसकी वजह से आँखों में जलन होने लगती है :
- ज्यादा तेज रोशनी में काम करने से
- लगातार अधिक समय तक काम करने से
- रोहों के कारण
- अधिक तीखे और मसालेदार चीजों का सेवन
- नजर गढ़ाए रखने वाले काम को करते रहने से
- प्रदूषण की वजह से
- पलकों के सूज जाने से
- खुजली होने से
यहाँ भी देखे : चश्मा छुड़ाने व आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए घरेलू उपचार
आंखों में जलन होना
Aankho Me Jalan Hona : आँखों में जलन होना वैसे तो यह नार्मल है अक्सर लोगो की आँखों में जलन होने लगती है जिसके लिए हम आपको कुछ घरेलु उपचार बताते है जिन्हे आप घर पर ही अपना कर इसका इलाज आसानी से कर सकते है :
पानी की छींटे डाले
अगर किसी व्यक्ति की आँखों में जलन हो रही है तो सबसे पहले जैसे ही जलन शुरू हो अपनी आँखों में पानी की छींटे डाले क्योकि हो सकता है वो जलन आँखों में धूल जाने या किसी कीड़े या मच्छर की जाने से हो सकती है तब आप तुरंत ही पानी के छींटे मरते है तो वह गंदगी साफ़ हो जाती है |
खीरे के रस से इलाज
आँखों की जलन हमें बहुत नुकसान पहुँचाती है इसीलिए अगर आप खीरे के रस को रुई में भिगो कर अपनी आँखों पर लगाए ऐसा करने से आपकी आँखों की जलन दूर हो जाती है |
बर्फ से इलाज
बर्फ ठंडी होती है इसीलिए वह हमारी आँखों को जलन से बचाने के लिए फायदेमंद होती है तो आप बर्फ से सिकाई करे इसके लिए आँखों को बंद करके बर्फ को किसी सूती कपडे में बांध के आँखों को बंद करके उसके ऊपर रख ले यह आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकेगा |
यह भी देखे : ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे
आंखों में खुजली होना
Ankho Me Khujli Hona : अक्सर हमारी आँखों में जलन खुजली की वजह से होजाती है क्योकि खुजली मचती है और हम उसे खुजाते है जिसकी वजह से उस स्थान पर जलन होना शुरू हो जाती है तो आप इन तरीको से खुजली को दूर कर सकते है :
गुलाबजल की मदद से
गुलाबजल हमारी आँखों के लिए बहुत लाभदायक होता है इसीलिए गुलाबजल के प्रयोग से हम अपनी आँखों की जलन को दूर कर सकते है इसके लिए आप रत को सोने से पहले गुलाबजल की दो बूंदे आँखों में डाल कर सो जाए आपकी आँखों को काफी राहत मिलेगी |
आलू से उपचार
आलू भी हमारे आँखों के लिए लाभदायक होता है इसके लिए आप आलू की स्लाइस काट ले और इन स्लाइस को अपनी आँखों को बंद करके उस पर रख ले यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा और आपकी आँखों की जलन जल्द ही दूर हो जाएगी |
आँखों को बंद करके सो जाए
आँखों में जलन कभी-2 नींद पूरी न होने या कोई नज़र का काम अधिक देर से करने की वजह से भी होता है इसके लिए जरुरी है की आप अपनी आँखों को बंद करके सो जाए ऐसा करने से आपकी आँखों की जलन जल्द ही बंद हो जाती है |
Contents
