Ashvgandha Ke Nuksan : अश्वगंधा एक ऐसी जड़ी बूटी है जो हमारे शरीर के कई तरह के रोगो को दूर करते है लेकिन जैसा हम जानते है जो चीज़ जितना अधिक लाभ देती है उसकी हानि भी उतनी ही होती है इसीलिए अश्वगंधा की हानियों के बारे में आपको बताते है की अश्वगंधा के सेवन से आपको क्या हनिया होती है जिस जानकारी के माध्यम से आप आसानी से अश्वगंधा का सेवन पूरी सुरक्षा के साथ ले सकते है | अश्वगंधा हमारे कई तरह के घरेलू इलाज के लिए भी उपयोगी होती है जिसके माध्यम से आप कई तरह की बीमारियों का खत्म कर सकते है लेकिन कभी-2 यही फायदा देने वाली चीज़ हमें घाटा पहुँचती है जिससे की आप आसानी से इसका उपचार कर सकते है |
यह भी देखे : तनाव कैसे दूर करे
अश्वगंधा के सेवन से हानि
Ashvgandha Ke Sewan Se Hani : अगर आप लगातार अश्वगंधा का सेवन करते है तो आप आपको उससे कई नुक्सान होते है जिसके बारे में जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए अश्वगंधा के लॉस जान सकते है :
अनिद्रा की समस्या
नींद न आना यह अश्वगंधा की सबसे बड़ी समस्या है क्योकि अगर आप अश्वगंधा का सेवन कर सकते है तो आपको नींद कम आती है लेकिन अगर आपका उपयोग लगातार करते रहते है तो आपको नींद आना ही बंद हो जाती है |
दवाइयों का असर न होना
अगर आपकी किसी अन्य बीमारी के लिए कोई दवा या किसी तरह का ट्रीटमेंट चल रहा है और आप उसी समय अश्वगंधा का उपयोग करते है तो विशेषज्ञों द्वारा कहा गया है की आपको दवाइयों का असर नहीं होगा |
यह भी देखे : टाइफाइड में क्या खाना चाहिए
अश्वगंधा के साइड-इफेक्ट
Ashvgandha Ke Side Effect : कभी-2 लगातार अश्वगंधा के सेवन करने से आपको उसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है जो साइड इफेक्ट्स आपको हमारे द्वारा बताये गए है जिसकी सुरक्षा आप खुद कर सकते है :
पेट की समस्या
अगर आप अश्वगंधा का सेना लगातार करते रहते है तो आपक्को पेट की समस्याएं बनी रहती है क्योकि अश्वगंधा की पत्तियों के सेवन करने से हमारे पेट में गैस बनने लगती है और अध्क प्रयोग से दस्त या उल्टी भी हो जाती है |
शरीर का तापमान बढ़ जाता है
अश्वगंधा एक गरम पदार्थ है जिसके सेवन से आपके शरीर में तापमान बढ़ने लगता है इसीलिए आप अगर आप ज्यादा गर्मी के समय इसका सेवन करते है तो आपका शरीर का तापमान बढ़ेगा और आपको बुखार आने का भी भय रहेगा |
गर्भवती महिला के लिए नुकसान
अश्वगंधा गरम होता है और इसमें गर्भ को नुकसान पहुंचने वाले गुण पाए जाते है इसीलिए चिकित्सको द्वारा प्रेग्नेंट होने पर अश्वगंधा का सेवन न करने की सलाह दी जाती है
Contents
