Arabpati Logo Ke 20 Prernadayak Vichar : पैसे वाला हर व्यक्ति बनना चाहता है जिसके लिए उसे प्रेरणादायक विचारो की आवश्यकता होती है इसीलिए आज हम आपको कुछ अरबपति लोगो के विचारो के बारे में जानकारी देते है जिन्होंने अमीर बनने के बाद अपनी सफलता में उन विचारो को जिक्र किया जिसकी वजह से वह लोग सफल हो पाए | हम आपको भारत के अमीर लोगो के भी प्रेरणादायक विचारो से अवगत करते है जिनसे आप काफी कुछ सीख सकते है | यदि आप आप भी अमीर बनना चाहते है तो इन कुबेरपतियों के लाइफ में सक्सेस दिलाने वाले विचारो के बारे में बताते है जिसकी वजह से आप भी इनकी सफलता का राज़ जानकर अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है |
यह भी देखे : Life Changing Tips In Hindi
Billionaires Quotes In Hindi
बिलीनियर्स कोट्स इन हिंदी : अगर आप अरबपति लोगो द्वारा कहे गए कुछ बेहतरीन कोट्स के बारे में जानना चाहते है तो इसके बारे में हम आपको जानकारी देते है जिसके माध्यम से आप इनके बारे में भी जान सकते है :
1. हमारे पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होती. हमारे पास कमी होती है तो सपने देखने वाले लोगों की जो अपने सपनो के लिए मर सकें
2. कड़ी मेहनत यक़ीनन आपको बहुत आगे तक ले जाती है. आज-कल बहुत लोग कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए आपको यह तय करना पड़ेगा आप और भी परिश्रम से काम करें और खुद को उस काम के प्रति समर्पित कर दें जो आप कर रहे हैं और जिसे आप किसी भी कीमत में पाना चाहते हैं
3. यदि आप गरीब घर में जन्मे हो तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है लेकिन अगर आप गरीबी में ही मरते हो तो यह आपकी ही गलती है
4. यदि मुझे एक बार फिर से जीने का मौका मिले तो मैं उस मौके को शायद दूसरे तरीके से करना चाहूँगा. लेकिन मैं कभी भी पीछे मुड़कर यह नहीं देखना चाहता कि मैं क्या के योग्य नहीं था
5. लोहे को कोई भी चीज नष्ट नहीं कर सकती लेकिन उसका अपना जंग ही उसे नष्ट कर देता है. इसी तरह किसी भी व्यक्ति को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता लेकिन उसकी अपनी ही मानसिकता उसे नष्ट कर सकती है
6. जिस चीज को अन्य लोग असफलता का नाम देते है उसे मैं यह मानता हूँ की यह भगवान का आपको एक नया रास्ता दिखाने का तरीका है
7. किसी इन्सान की सबसे बड़ी खोज यह है की वह इंसान क्या उस काम को कर सकता है जिसे वह सोचता था की वह कभी नहीं कर पायेगा
8. मैं एक अरब लोगों में एक अरब उपभोक्ताओं को देखता हूँ और उनके लिए मूल्य उत्पन्न करने का एक अवसर और अपनी वापसी के लिए एक अवसर के रूप में देखता हूँ
9. आपका समय बहुत कम है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत करे. बेकार की सोच में मत फंसिए. अपनी जिंदगी को दूसरों के हिसाब से जीना बंद करिए. किसी और के विचारों के शोरगुल में अपनी अंदर की आवाज़ को मत डूबने दीजिए
10. अधिकतर लोग अपनी समस्या को हल नहीं करते बल्कि उस समस्या के नजदीक ही अपना समय और शक्ति बर्बाद कर देते है
यह भी देखे : अच्छा लीडर कैसे बने | लीडरशिप के गुण
Amir Logo Ke Suvichar
अमीर लोगो के सुविचार : जो लोग अमीर होते है वह अपनी लाइफ में पायी हुई सक्सेस की वजह से ही बन पाते है इसीलिए अगर आप भी चाहते है की आप एक अमीर इंसान बने तो इसके लिए आपको उनके द्वारा बताये गए कोट्स को पढ़ना होगा :
11.अगर आपकी नज़र हमेशा लाभ पर रहेगी तो आपका ध्यान प्रोडक्ट की क्वालिटी से हट जायेगा. लेकिन यदि आप एक अच्छा उत्पाद बनाने पर ध्यान लगाओगे तो लाभ अपने आप आपके पीछे भागेगा
12. जब दुनिया बदलने की बात हो तो कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है। मै जब भी किसी ऐसे उद्द्यमी से मिलता हूँ जो सभी बाधाओं के खिलाफ सफल हो रहा होता है तो मुझे हर बार प्रेरणा मिलती है
13. अपने से बेहतर लोगों के साथ समय बिताना अच्छा होता है। ऐसे सहयोगी बनाएं जिनका व्यवहार आपसे अधिक अच्छा हो तब आप उस दिशा में आगे बढ़ जायेंगे
14. शायद विजन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इसने हमें सदियों से विचारों की शक्ति और निरंतरता के माध्यम से जिन्दा रखा है, यह हमें भविष्य की ओर देखने और अज्ञात को आकार देने में सहायक होता है
15. जिसे दूसरे लोग विफलता का नाम देने या कहने की कोशिश करते हैं , मैंने यह सीखा है कि वह बस ईश्वर का आपको नयी दिशा में भेजने का तरीका है
16. यह मत सोचो कि तुम्हे रोका नहीं जा सकता या तुम गलती नहीं कर सकते। यह मत सोचो कि तुम्हारा बिजनेस केवल परफेक्ट तरीके से ही काम करेगा। परफेक्शन को लक्ष्य मत बनाओ। सफलता को लक्ष्य बनाओ
17. मेरे लिए व्यवसाय बसों की तरह है। आप एक कोने में खड़े होते हैं और पहली बस जहाँ जा रही है वह आपको पसंद नहीं? दस मिनट इंतजार कीजिये और दूसरी ले लीजिये। ये भी पसंद नहीं? वह तो आती रहेंगी। बसों और व्यवसायों का कोई अंत नहीं होता है
18. आपके चुनाव आपके भाग्य का फैसला करते हैं। सही विकल्प चुनने में समय लगाइये। अगर आप गलती कर देते हैं तो कोई बात नहीं, उससे सीखिए और उसे दोबारा मत दोहराइए
19. तेजी से आगे बढ़ते रहो और चीजों को तोड़ दो. जब तक कि आप चीजों को नहीं ब्रेक नहीं कर रहे तो समझ लो की आप उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं
20. अगर आपने कोशिश की और उसमे नाकामयाब हो गये तो यह अच्छा है. उससे कुछ जरुर सीखें बजाए इसके की आप कुछ करें ही नहीं
Contents
