Arandi Ke Tel Ke Fayde : अरण्डी का तेल (Castor Oil) अत्यंत प्राचीन औषधीय तेल है जिसमे की कई प्रकार के गुण पाए जाते है जो की मानव शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते है | इसे हम एरण्ड, जिसे अरण्ड, अरण्डी तथा अण्डी के नाम से जाना जाता है इसके तेल को निकालने के लिए सबसे अधिक अरण्डी के बीजो का प्रयोग किया जाता है | इसीलिए हम आपको अरंडी के कुछ फायदों के बारे में बारे में बताते है जो की हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है | अरंडी के तेल से आप अपनी कई प्रकार की बीमारियों का घरेलू इलाज कर सकते है जो की हम सबके लिए फायदेमंद साबित होते है |
यहाँ भी देखे : आडू खाने के फायदे
एरंडेल तेल उपयोग
दाग धब्बो को मिटाता है
अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे है तो उस स्थिति में अरंडी का तेल आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसके लिए आप केवल अरंडी के तेल को अपने दाग धब्बो पर लगाए और धीरे-2 हलके हाथो से अपने दाग धब्बो पर रगड़े जिससे की आपके दाग धब्बे खत्म हो जायेंगे |
घुटनो के दर्द का इलाज
अगर आप कितने भी पुराने घुटनो के दर्द से परेशान है तो उसे ठीक करने के लिए या घुटनो के दर्द में आराम पाने के लिए आप अरंडी के तेल की मालिश रोज़ाना अपने घुटनो पर करे जो की हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगा |
जले और कटे जख्म से बचाव
अरंडी के तेल की मदद से आप अपने जले और कटे हुए जख्मो पर लगा कर या अन्य किसी भी तरह के संक्रमण से अपना बचाव कर सकते है | इसीलिए अगर आपकी त्वचा पर किसी भी जगह कोई कटा या जले का जख्म या अन्य किसी प्रकार का संक्रमण है तो इसके लिए आप अरंडी का तेल उस जगह लगा सकते है |
यहाँ भी देखे : चेरी फल खाने के फायदे
एरंड तेल उपयोग
सूजन को दूर करता है
अरंडी के तेल से हमारी त्वचा की सूजन कम हो जाती है अगर आपकी त्वचा में किसी भी तरह की सूजन है और आप उसे कम करना चाहते है तो उसे कम करने के लिए आप अपने सूजन वाले स्थान पर अरंडी के तेल से मालिश करे जिससे की आपकी सूजन कम हो जाती है |
त्वचा के मॉइस्चराइज़र का काम करता है
यह हमारे लिए एक मॉइस्चराइज़र का काम भी करता है इसीलिए आप इसे अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइज़र की तरह उपयोग कर सकते है इसके लिए आप अरंडी के तेल की मालिश अपनी त्वचा पर करे जो की आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है |
यहाँ भी देखे : अजमोद के फायदे व उसका उपयोग
अरण्डी आयल फॉर हेयर
रुसी से छुटकारा दिलाता है
यदि आपके बालो में किसी प्रकार की रुसी है तब अरंडी का तेल आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है इसीलिए आप रुसी से छुटकारा पाने के लिए अरंडी के तेल से अपने बालो में मालिश करे जिससे की आपको रुसी से छुटकारा मिल जाता है और रुसी नहीं होगी |
बालो का लम्बा करने के लिए
अगर आप अपने बालो को लम्बा करने के लिए भी अरंडी के तेल का उपयोग किया जाता है इसीलिए अगर आप चाहते है की आपके बाल लम्बे हो जाये तो इसके लिए आप अरंडी के तेल को रोज़ाना अपने बालो पर लगाए जो की आपके लिए फायदेमंद होगा |
Contents
