अमावस्या : अमावस्या हिन्दु पंचांग के अनुसार माह की 30 वीं और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है उस दिन आकाश में चन्द्रमा दिखाई नहीं देता है ज्योतिष शास्त्र में अमावस्या का महत्व बहुत है इस दिन किये गए उपायों से आर्थिक, मानसिक सभी तरह की परेशानियाँ, पितृ दोष और ग्रहों के अशुभ प्रभाव दूर होते है। तंत्रशास्त्र के अनुसार अमावस्या के दिन किये गए उपाय बहुत ही प्रभावशाली होते है और इसका फल बहुत ही शीध्र प्राप्त होता है आज हम आपको बताएँगे की किस तरह से आप अमावस्या की रात अपने दोषो का निवारण, सोमवती अमावस्या के उपाय, अमावस्या दोष, अमावस्या के दिन वशीकरण कर सकते है वैसे तो अमावस्या के दिन जन्म हुआ व्यक्ति यानि उस दिन जिस व्यक्ति का भी जन्म पूर्ण चन्द्र रहित अमावस्या में होता है वह अधिक अशुभ माना जाता है |
यह भी देखे : Shani Dev Story in Hindi
अमावस्या के अचूक उपाय
- अमावस्या के दिन काले कुत्ते को तेल की रोटी खिलाये जिससे न केवल आपके दशम बल्कि आपके ऊपर आ रही सभी प्रकार की विपत्तियो से रहत मिलेगी |
- अमावस्या के दिन अपने घर के दरवाज़े के ऊपर काले घोड़े की नाल नाल का मुह ऊपर करके लगाए गर्व आप अपनी दूकान या ऑफिस या फैक्ट्री के द्वार पर नाल लगाए तो उसका मुह नीचे की तरफ खोले रखे इससे आपके घर में स्थाई सुख समृद्धि बनी रहती है और नज़र नही लगती हैं |
- अमावस्या के दिन पंजीरी या पिसा हुआ आटा चीनी डालकर शीश को खिलाये जिससे की कार्यो में अड़चन नही आएगी और पापो का नाश होगा |
- अमावस्या के दिन कोई भी नया कार्य जैसे की यात्रा क्रय-विक्रय तथा समस्त शुभ कार्यो को प्रारम्भ नहीं करना चाहिए इससे इन सभी शुभ कार्यो में अड़चन पैदा होती है |
अमावस्या के चमत्कारी उपाय
- अमावस्या के दिन घर के कोने-कोने को साफ़ करे और घर में जितना भी पुराण कबाड़ है सबको बेच दे या फेक दे इससे घर में कलह दूर रहता है अछि ज्ञान की प्राप्ति होती है
- इस दिन सुबह शाम घर के मंदिर में और घर की तुलसी अगर है तो वह दिया जरूर जलाये इससे घर में कलह और दरिद्रता दूर रहती है |
- अमावस्या के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए अगर कोई जरुरत है तो आप एक दिन पहले ही तुलसी के पत्ते तोड़ कर सकते है |
- अमावस्या को खीर बनाकर ब्राह्मण को भोजन के साथ खिलाने पर महान पुण्य की प्राप्ति होती है, जीवन से अस्थिरताएँ दूर होती है। इस दिन संध्या के समय पितरों के निमित थोड़ी खीर पीपल के नीचे भी रखनी चाहिए |
यह भी देखे : Lohri kaise manaye
अमावस्या के टोटके इन हिंदी
- अमावस्या की रात उस व्यक्ति के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है, जिसे काल सर्प दोष है. आप किसी अच्छे पंडित से इस दिन घर में अपने लिए हवन करवायें और शिव की पूजा करें.
- किसी कुएं में अगर आप हर अमावस्या को एक चम्मच दूध डालते रहते हैं तो इससे आपके जीवन में सभी दुःख खत्म होने लगते हैं.
- महीने की शुरुआत में आप एक लाल धागा अपने गले में पहन लें. ध्यान रहे कि इसमें कोई भी ताबीज ना हो. इस धागे को महीनेभर गले में रखें और अमावस्या की रात के समय कहीं सुनसान जगह पर एक गड्ढा खोदकर दबा दें. आपकी सारी परेशानी दूर होने लगेंगी. ऐसा हर माह करें.
- अमावस्या की रात को आप अगर आप काले कुत्ते को तेल की रोटी खिलाते हैं और वह कुत्ता उसी समय यह रोटी खा लेता है तो इससे आपके सभी दुश्मन उसी समय से शांत होना शुरू हो जाते हैं.
Contents
