Apne Nakhoono Ki Dekhbhaal Kaise Kare : नाखून हमारी बॉडी का वो पार्ट होता है जो की सबसे सुन्दर होता है लेकिन क्या आपको पता है की हमारे अंदर सबसे ज्यादा बीमारियों कहाँ से घुसती है ? वह हमारे नाखूनों से घुसती है इसीलिए हर व्यक्ति को अपने नाखूनों का साफ़ रखना चाहिए क्योकि अगर हम अपने नाखून साफ़ रखते हैं तो हम बीमारियों से दूर रहेंगे | लेकिन नाखूनों का ख्याल कैसे रखे ? उन्हें साफ रखने के लिए क्या करे ? इस सबकी जानकारी के लिए हम आपको कुछ उपचार बताते है जिसे आप आज़मा सकते है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने नाखूनों की देखभाल कर पाएंगे और नाखूनों को गन्दा नहीं रहने देंगे |
यहाँ भी देखे : नकसीर का इलाज़
नाखून की सफाई कैसे करे
Nakhoon Ki Safai Kaise Kare : नाख़ूनी की सफाई करने के लिए आप हमारे द्वारा बताई ट्रिक के अनुसार अपने नाखूनों की सफाई करे जिससे की आपको कोई बीमारी नहीं होगी :
नेल्स की समय-2 पर सफाई करे
कभी-2 अपने देखा होगा कई लोगो के नेल्स बहुत बड़े-2 हो जाते है और उनमे गंदगी एकत्रित होने लगती है इसीलिए आप अपने नाखूनों को बड़े न होने दे | जब वह बड़े हो जाये तो उन्हें साफ़ रखने के लिए उन्हें जल्द ही काट दे ऐसा करने से आपकी नाखून साफ़ रहेंगे |
पानी से बचाव करे
अगर आप अपने नाखूनों की देखभाल करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने नाखूनों का पानी से बचाव कर सकते है क्योकि पानी के अधिक प्रयोग से नाखूनों में संक्रमण हो जाता है जो की नाखूनों के लिए बेहद हानिकारक होता है |
यहाँ भी देखे : मुँह की बदबू का इलाज़
Nakhoon Ko Mazboot Banane Ke Liye
नाखून को मज़बूत बनाने के लिए : अपने नाखूनों को मज़बूत बनाने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए इन तरीको को आजमा सकते है जिससे की आप आसानी से उन्हें मज़बूत रख पाएंगे :
नारियल के तेल से मालिश
अगर आपके नाखून कंज़ोर है बार-2 टूट जाते है या घिस जाते है तो उनकी सेफ्टी के लिए आप नारियल के तेल की मालिश कर सकते है जिसकी मदद से आपके नाखूनों में नै जान आती है और वह मजबूत बनते है |
फिटकरी की मालिश
फिटकरी की मालिश नाखूनों पर करने से भी आपके नाखून मज़बूत हो जाते है इसीलिए अगर आप चाहे तो नेल्स को मज़बूत रखने के लिए फिटकरी की मालिश अपने नाखूनों पर कर सकते है |
यहाँ भी देखे : साइनस का आयुर्वेदिक इलाज़
Nakhoon Ki Gandgi Nikalne Ki Tips
नाखून की गंदगी निकलने की टिप्स : नाखूनों की गंदगी निकलने के लिए इन टिप्स को आज़मा सकते है और अपने नाखूनों की गन्दगी निकले :
नींबू से
नींबू की मदद से आपके नाखून के अंदर की गंदगी निकल के बहार आ जाती है इसके लिए आप केवल गरम पानी में नींबू की कुछ बूंदे डाले तथा उसमे अपनी उंगलियों को डूबा कर रखे जिससे की आपकी नाखून की गंदगी ख़त्म हो जाती है |
दूध से देखभाल
अपने नाखूनों से गंदगी निकलने के लिए आप एक उपचार और कर सकते है इसके लिए आप दूध को गर्म करे थोड़ी देर के लिए उसमे अपनी उंगलियों को डुबो कर रखे |
लोशन लगाए
नाखूनों को मज़बूत करने के लिए आप उसमे दिन में तीन बार लोशन लगाए जिससे की उनमे मज़बूती मिलेगी या इसके अलावा आप रात को सोने से पहले अपने सभी नाखूनों की नमी देने के लिए उनमे लोशन लगा ले |
Contents
