कोट्स (Quotes)

अनमोल विचार शायरी

Anmol Vichar Shayari : हमारे मन में कई तरह के नकारात्मक विचार आने लगते है जो की हमारे लिए फायदेमंद नहीं रहते तथा जिससे की हमें हमारे कई तरह के कामो में सफलता हासिल नहीं होती | इसीलिए कई महान पुरुषो के ऐसे ही महान विचार हमारे सामने आते है जो की हमारे लिए फायदेमंद होते है अगर आप उन विचारो को जानना चाहते है तो इसके लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण व मोटिवेशनल अनमोल विचार व शायरी बताते है जिनकी मदद से आप आसानी से अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते है जिससे की आपको कोई समस्या नहीं होगी |

यह भी देखे : Achi Baatein Shayari

अनमोल शायरी

ताश के पत्तों से महल नहीं बनता,
नदी को रोकने से समंदर नहीं बनता,
बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल,
क्यूंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता

जो भरा नहीं है भावों से जिसमें बहती रसधार नहीं।
वह हृदय नहीं है पत्थर है,जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं॥

बुझने लगी हो आंखे तेरी, चाहे थमती हो रफ्तार
उखड़ रही हो सांसे तेरी, दिल करता हो चित्कार
दोष विधाता को ना देना, मन मे रखना तू ये आस
“रण विजयी” बनता वही, जिसके पास हो “आत्मविश्वास”

आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका लहू इस देश के काम आता है॥

दुआ मांगी थी आशियाने की ,
चल पड़ी आंधियां ज़माने की,
मेरे गम को कोई समझ न पाया,
मुझे आदत थी मुस्कराने की॥

मुश्किलों से भाग जाना आसन होता है ,
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है ,
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में ,
लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है॥

यह भी देखे : Anmol Baatein In Hindi

Shayari Anmol Vachan

बुलबुल के परो में बाज़ नहीं होते ,
कमजोर और बुजदिलो के हाथो में राज नहीं होते ,
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत ,
दोस्तों उन सिरों पर कभी ताज नहीं होते॥

कोशिशों के बावजूद हो जाती है कभी हार …
होके निराश मत बैठना मन को अपने मार …
बड़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम …
पा लेती है मंजिल चींटी भी गिर गिर के हर बार॥

ऐसा नहीं की राह में रहमत नहीं रही
पैरो को तेरे चलने की आदत नहीं रही
कश्ती है तो किनारा नहीं है दूर
अगर तेरे इरादों में बुलंदी बनी रही॥

हर पल पे तेरा ही नाम होगा ,
तेरे हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा
मुशिकिलो का सामना हिम्मत से करना ,
देखना एक दिन वक़्त भी तेरा गुलाम होगा॥

मंजिले उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता
होसलो से उडान होती है॥

Anmol Vachan Shayari Image

Anmol Vachan Shayari Image

Shayari Anmol Vachan

अनमोल वचन हिन्दी

अनमोल शायरी

अनमोल वचन हिन्दी

अपने दुश्मन को आप जो सबसे अच्छी चीज दे सकते हैं वो है क्षमा, एक प्रतिद्वंदी को सहिष्णुता, एक मित्र को ह्रदय, अपने बच्चे को एक अच्छा उदाहरण, एक पिता को आदर, अपनी माँ को; ऐसा आचरण जिससे वो तुम पर गर्व कर सकें, स्वयम को सम्मान, सभी व्यक्तियों को परोपकार.

यह सोचने की बजाये कि आप क्या खो रहे हैं, ये सोचने का प्रयास करें कि आपके पास ऐसा क्या है जो बाकी सभी लोग खो रहे हैं.

अपने आप के लिए मैं एक आशावादी हूँ- इसके अलावा कुछ और होना ख़ास मायने नहीं रखता.

एक रानी की तरह सोचें. एक रानी को असफल होने का भय नहीं होता. असफलता महानता की तरफ उन्नत होने का एक मार्ग है.

एक बार जब आप नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों से बदल देंगे तो आपको सकारात्मक नतीजे मिलना शुरू हो जायेंगे.

एक सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति अदृश्य को देख लेता है,अमूर्त को महसूस करता है, और असंभव को पा लेता है.

दो व्यक्तित्वों का मिलना दो रासायनिक पदार्थों के मिलने की तरह है; यदि कोई प्रतिक्रिया होती है तो दोनों में बदलाव आता है

यह भी देखे : प्लेटो के महान विचार

सीख देने वाली शायरी

Sanson se pyari yaadein hain tumhari
Dhadkan se pyari baatein hain tumhari
Tumhe yakin ho na ho par
Is zindagi se pyari dosti hai tumhar

Do baatein unse kee to dil ka dard kho geya
Logon ne humse pucha ke tumhein kya ho geya
Bekarar aankhon se sirf hans ke reh geya
Ye bhi na keh sake ki humein pyaar ho geya

is se pehle ki dilo mein nafrat jaage
Aao ek shaam mohabbat mein bita di jaye…
Karke kuch mohabbat ki baatein
Is shaam ki masti badha di jay

Tujhe yaad karte hain har saans ke baad
Kabhi subha se pehle kabhi shaam ke baad
Kabhi milo toh kuch karein baatein
Ek jaam se pehle ek jaam ke baad
Dil ki deewaron pe tera naam likhte hain
Kabhi fursat main kabhi kaam ke baad
Mere marne ke baad bhi log tujhe pukarain ge
Kabhi mere naam se pehle kabhi mere naam ke baad

यह भी देखे : विवेकानंद के अनमोल वचन

सुविचार शायरी फेसबुक

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते
उनके हीं सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते

बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की
यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी मंजिल, पार करके हर मुसीबत
गर साथ है मेरे, मेरे खुदा की नेमत

एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में
उन सपनों को सच कर दिखाएँ.

नेकियाँ करके डाल देना दरिया में
वरना नेकियों के बोझ से तूफान में फंस जाओगे
क्योंकि नाव वही तेज चलती है, जिसमें बोझ कम हो

कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ
खुद को इस दुनिया में आजमाओ
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ.

लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह
लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं
जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं.

जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए
जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ
तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे
खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top