
दोस्ती शायरी : प्यार और मुहब्बत के ऊपर बहुत सारी शायरी हम लोग पढ़ चुके है जिसमे की कई महान शायरों ने अपनी-2 शायरियां बताई है | इसीलिए हम आपको फ्रेंडशिप के ऊपर कई बेहतरीन और मज़ेदार शायरी बताते है जिन्हे आप अपने दोस्तों को फेसबुक या व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते है | तो आज हमारे माध्यम से कुछ मशहूर शायर जैसे ग़ालिब, ख्वाजा गरीब नवाज़ जैसे शायरों की कुछ मशहूर दर्द भरी शायरी और दिल छुने वाली शायरी जो की प्रेरणादायक होती है आप उन्हें पढ़ सकते है इसके अलावा उनके दो लाइन के शेर भी पढ़े |
यहाँ भी देखे : Marathi Shayari
Beautiful Dosti Shayari
ब्यूटीफुल दोस्ती शायरी : दोस्ती के ऊपर जाने कुछ मज़ेदार शायरियां जो की आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है जिन्हे आप अपने दोस्तों से शेयर कर सकते है :
सबकी जिंदगी में खुशियाँ देने वाले दोस्त,
तेरी जिंदगी में कोई गम ना हो,
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहें अच्छे अच्छे,
जब इस दुनिया में हम ना हो।
न जाने किस मिट्टी से खुदा ने तुमको बनाया है,
अनजाने में इक ख्वाब इन आँखों को दिखाया है,
मेरी हसरत थी हमेशा से खुदा से मिलने की दोस्त,
शायद इसीलिये किस्मत ने मुझे तुमसे मिलाया है।
सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा,
दोस्तों मेरा प्यार कभी कम न होगा,
दूर रहकर भी रहेगी महक इसकी,
हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा।
कुछ लोग भूल के भी भुलाये नहीं जाते,
ऐतबार इतना है कि आजमाये नहीं जाते,
हो जाते हैं दिल में इस तरह शामिल कि,
उनके ख्याल दिल से मिटाये नहीं जाते।
दोस्ती के लिए दोस्ती जैसा अहसास चाहिए,
मुश्किल हो रहना जिसके बिना वो प्यास चाहिए,
दोस्ती वही सच्ची होती है जो कायम रहे हमेशा,
क्योंकि दोस्ती के लिए जगह दिल में खास चाहिए।
यहाँ भी देखे : टेडी डे शायरी
Dard Bhari Dosti Shayari
दर्द भरी दोस्ती शायरी : अगर आप दोस्त आपसे नाराज़ है तो चिंता मत कीजिये अपनी गलती का एहसास दिलाने के लिए आप ये दर्द भरी शायरी सेंड कर सकते है :
कुछ सितारों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों की खनक नहीं जाती,
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता,
कि दूर रहके भी उनकी महक नहीं जाती।
ज़िन्दगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,
साथ हूँ मैं आपके खुद से जुदा मत समझना,
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना।
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
ऐ दोस्त हम वादे पर ज़िन्दगी गुजार देते है।
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.
Hindi Shayari Dosti Ke Liye
हिंदी शायरी दोस्ती के लिए : दोस्ती की मस्त हिंदी शायरी के लिए आप हमारे पास से जान सकते है दिल छूने वाली बेहतरीन शायरी :
क्या कहे कुछ कहा नही जाता,
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता,
दोस्ती हो गई इस कदर आपसे,
बिना याद किये बिना रहा नहीं जाता।
दोस्ती वो नहीं होती, जो जान देती है
दोस्ती वो नही होती जो मुस्कान देती है
दोस्ती तो वो होती है
जो दोस्ती को प्यार का नाम देती हैं.
तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे।
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।
यहाँ भी देखे : Bewafa Shayari
Funny Friendship Shayari
फनी फ्रेंडशिप शायरी : अगर आप अपने दोस्तों को शायरियो में जोके भेजना चाहे तो ये फनी शायरियो के माध्यम से उन्हें भेज सकते है :
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है।
सवाल पानी का नहीं . सवाल प्यास का है
सवाल सांसो का नहीं . सवाल मौत का है
दोस्त तो दुनिया में बहुत मिलते है
सवाल दोस्ती का नहीं . सवाल ऐतवार का है
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन,
हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं,
दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं,
हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी,
अगर दोस्त कहे यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं।
You have also Searched for :
friendship shayari photos
hindi shayari dosti love
hindi shayari dosti image
friendship shayari in english
Contents
Leave a Reply